दून रेलवे स्टेशन पर लगी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन,यात्री स्वयं ले सकेंगे अपना टिकट।
अब दून रेलवे स्टेशन पर आपको जनरल टिकट के लिए कतार में लगकर धक्के नहीं खाने होंगे। रेलवे ने स्टेशन पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं। जिनसे कोई भी यात्री खुद अपना टिकट निकाल सकता है। प्लेटफार्म बनाने और पुराने प्लेटफार्मों का विस्तार करने के साथ यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। इसी क्रम में यहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं। ताकि यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन में लगकर समय न गंवाना पड़े। हालांकि, स्टेशन पर निर्माण कार्य अभी भी चल रहे हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द स्टेशन पर सभी सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी।