यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने शुरू किया "ट्रैफिक आई उत्तराखंड एप"

यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने शुरू किया "ट्रैफिक आई उत्तराखंड एप"


               यातायात निदेशालय ने आमजन को 'ट्रैफिक आई उत्तराखंड एप' नाम का ऐसा चश्मा देने जा रही है, जिससे वह सड़क पर यातायात नियमों को धता बताने वालों की सीधे पुलिस से मुखबिरी कर सकते हैं।  एप की लांचिंग 29 फरवरी को होगी, लेकिन गूगल प्ले स्टोर से इस एप को सैकड़ों लोग देख चुके हैं। अब पुलिस के सामने यातायात नियमों को तोड़ खुद को सूरमा समझने की सोच रखने वालों पर शिकंजा कसने को पुलिस ने आम जनता को जो हथियार दिया है, उसकी चर्चा खूब हो रही है। इसका सकारात्मक पहलू यह है कि पुलिस तो हर जगह मौजूद तो रह नहीं सकती। ऐसे में लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति गंभीर करने को यह बेहतर प्रयास है।