पौड़ी पुलिस ने लोगों से बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की नसीहत दी है। पुलिस अफसरों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर ही लोग बाहर आए। यदि बिना किसी ठोस वजह के कोई बाहर घूमता दिखाई देता है तो पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। किसी को भी कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को लॉक डाउन की समीक्षा के बाद यह बात कही। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की नजर रसद और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर भी रहेगी यदि अनावश्यक भंडारण, ओवर रेट आदि को लेकर शिकायत आती है तो पुलिस संबंधित महकमों के सहयोग से कार्रवाई करेगी। आपातकालीन स्थिति मे पुलिस सहयोग को भी तैयार है। इसी के साथ ही यदि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कोई भी अफवाह फैलाता है तो भी कार्रवाई करेगी। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। उसके अतिरिक्त किसी को भी बिना वजह कोई छूट नहीं दी जाएगी। लोगों को भी चाहिए कि वह बिना वजह घरों से न निकले।
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाईः एसएसपी